बीएससी जॉब्स

बीएससी एग्रीकल्चर जॉब्स सैलरी -गवर्नमेंट/ प्राइवेट एग्रीकल्चर जॉब्स

बीएससी एग्रीकल्चर जॉब्स सैलरी -गवर्नमेंट/ प्राइवेट एग्रीकल्चर जॉब्स

12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद बहुत सारे छात्र बीएससी कोर्स करते हैं। जिन छात्रों की रुचि टेक्नोलॉजी फील्ड के कोर्स बीटेक में नहीं होती वह बीएससी कोर्स के लिए जाते हैं। बीएससी में भी विभिन्न तरह की स्पेशलाइजेशन होती है इसमें से बीएससी एग्रीकल्चर बहुत सारे बच्चों की मनपसंद ब्रांच होती है। क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है तो इसमें एग्रीकल्चर के सेक्टर में जॉब्स के काफी मौके रहते हैं। तो अगर आपने भी बीएससी पूरी कर ली या आगे करना चाहते हैं तो आज हम जानेंगे कि बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब्स के क्या अवसर हैं? इसमें हम जानेंगे कि बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब्स और प्राइवेट जॉब कौन सी है।

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट

गवर्नमेंट जॉब में भी दो तरह की जॉब होती है केंद्रीय स्तर और राज्य स्तर पर। बात करें केंद्रीय स्तर पर तो इसमें मुख्य तौर पर क्षात्रों के भी सबसे लोकप्रिय यूपीएससी की होती है। इसके अलावा यह कुछ अन्य केंद्रीय एग्रीकल्चर गवर्नमेंट जॉब्स है:

  1. यूपीएससी आईएफएस (भारतीय वन सेवा)
  2. नाबार्ड: सहायक प्रबंधक ग्रेड ए और ग्रेड बी
  3. आरआरबी एसओ एओ (कृषि अधिकारी)
  4. सीडब्ल्यूसी: कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) और कनिष्ठ अधीक्षक
  5. एफसीआई: सहायक ग्रेड 3 तकनीकी
  6. इफको: एजीटी (कृषि स्नात्क प्रशिक्षण)
  7. आईबीपीएस – एएफओ/आरडीओ (कृषि क्षेत्र अधिकारी/ग्रामीण विकास अधिकारी)
  8. एसएससी सहायक फील्ड अधिकारी
  9. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
  10. कृभको
  11. एफएसएसएआई: खाद निरीक्षक
  12. एआईसी: प्रशस्तिक अधिकारी
  13. सीसीआई: कनिष्ठ सहायक
  14. एनएससी: जूनियर ट्रेनी और सीनियर एग्रीकल्चर ट्रेनी

केंद्र सरकार की नौकरियों का नुकसान यह है कि इसमें पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी हो सकती है। वहीं राज्य स्तर की जॉब्स में पोस्टिंग अपने राज्य में ही होती है जिससे उम्मीदवार का घर पर रहना आसान हो जाता है। हालांकि अगर सैलरी, प्रमोशन और करियर विकल्प के नजरिए से देखे तो केंद्रीय जॉब्स में ज्यादा अवसर होते हैं। यह कुछ राज्य स्तर की एग्रीकल्चर जॉब है:

  1. कृषि अधिकारी (एओ)
  2. कृषि विस्तार अधिकारी (एईओ)
  3. ग्रामीण कृषि सहायक (वीएए)
  4. बागवानी विकास अधिकारी
  5. गन्ना पर्यवेक्षक तकनीकी सहायता
  6. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
  7. राज्य लोक सेवा आयोग (पीसीएस)
  8. राज्य वन विभाग: क्षेत्र अधिकारी या वन रेंज अधिकारी (एफआरओ)

यूपीएससी आईएफएस

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस यूपीएससी की तीन ऑल इंडिया सर्विस में से एक है। इसमें इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑल इंडिया सर्विस है। यानी इसमें जॉब लगने के बाद पोस्टिंग भारत में कहीं पर भी हो सकती है। आईएफएस डिपार्टमेंट केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करता है जो की पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होता है। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए दो तरीके हैं पहले यूपीएससी और दूसरा प्रमोशन के माध्यम से जिसमें कि ग्रुप-B ऑफिसर को प्रमोट करके ग्रुप-A IFS ऑफीसर बनाया जाता है।

यूपीएससी के माध्यम से आईएफएस एग्जाम पास करने के बाद 3 महीने की ट्रेनिंग जो की LBSNAA में होती है करनी पड़ती है। इसके बाद 2 साल की स्पेशल ट्रेनिंग जो कि इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी देहरादून में करवाई जाती है। इसमें जो उच्च स्तरीय पोस्ट हो सकती है वह डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट होती है जो कि सीधा कैबिनेट सेक्रेटरी को रिपोर्ट करता है जो की एक आईएएस ऑफिसर होता है।

लेकिन शुरुआती तौर पर आपको छोटी पोस्ट से शुरुआत करनी होती है। जो की असिस्टेंट कंजरवेटिव ऑफ़ फारेस्ट से शुरू होती है। जिसके बाद आप डिप्टी कंजरवेटिव आफ फॉरेस्ट बनते हैं और प्रमोशन के साथ पोस्ट बढ़ती जाती है। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर का मुख्य काम सरकार द्वारा नेशनल फॉरेस्ट पॉलिसीज को लागू करना होता है। यह ऑफिसर फॉरेस्ट, वाइल्डलाइफ और पर्यावरण पर भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून को लागू करवाते हैं। अगर सैलरी की बात करें तो आईएफएस ऑफिसर को IAS के बराबर ही अलाउंस और सुविधाएं दी जाती है; जिसका बेसिक पे 55,000 प्रतिमाह से शुरू होता है।

नाबार्ड

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड बीएससी एग्रीकल्चर के लिए असिस्टेंट मैनेजर की पोजीशन पर जॉब वैकेंसी निकलता है। इसमें प्रतिस्पर्धा कम होती है क्योंकि बीएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और इससे संबंधित विषयों के छात्र ही इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अगर उम्र सीमा की बात करें तो यह 21 से 30 वर्ष जिसमें आरक्षित जाति को भारत सरकार के नियम के अनुसार अतिरिक्त छोड़ दी जाती है । इसमें सैलरी की बात करें तो 62,000 प्रति माह से शुरू होती है।

आरआरबी – एग्रीकल्चर ऑफीसर

रोरॅल रीजनर बैंक के द्वारा एग्रीकल्चर छात्रों के लिए स्केल 2 ऑफिसर की जॉब वैकेंसी निकाली जाती है। इन बैंक ऑफिसर का काम कमर्शियल बैंक ऑफिसर जैसा ही होता है। इसमें किसानों को लोन में सहायता प्रदान करनी और सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम्स जो किसानों के हित में चलाई जा रही है उनको योग्य किसानों तक पहुंचाना मुख्य काम होता है। स्केल 2 बैंक ऑफिसर के लिए छात्र के पास काम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए जो कि किसी वित्तीय संस्थान या बैंक में हो सकता है। इसमें उम्र सीमा 21 से 32 वर्ष होती है। अगर सैलरी की बात करें तो यह शुरुआती तौर पर 33,700 से 39,000 प्रतिमाह होती है।

इन जॉब्स में ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें से कुछ जॉब हर साल नहीं निकाली जाती बल्कि 2 से 3 साल बाद आती है। तो इसके लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना चाहिए और सही समय आने के बाद इसका लाभ उठाकर जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए।

बीएससी एग्रीकल्चर प्राइवेट जॉब्स

भारत के लगभग 60% से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एग्रीकल्चर से जुड़े हुए हैं। तो ऐसे में एग्रीकल्चर का सेक्टर बहुत बड़ा है। इसमें प्राइवेट कंपनियां की संख्या भी काफी ज्यादा है जो अलग-अलग विभाग में काम कर रही हैं। जैसे मैन्युफैक्चरिंग , फर्टिलाइजर, सीड्स, इरिगेशन। इन कंपनियों में जूनियर रैंक के पदों के लिए बीएससी एग्रीकल्चर ग्रेजुएट की आवश्यकता होती है। प्राइवेट कंपनियों में ज्यादातर एग्रीकल्चर से जुड़े, खाद फर्टिलाइजर और टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है।

कृषि मैन्युफैक्चरिंग कंपनी

यह कंपनीया कृषि में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न तरह के प्रोडक्ट्स जैसे फंगीसाइड, हरबसाइड, पेस्टिसाइड्स और फर्टिलाइजर्स बनती हैं। साथ ही कृषि को बेहतर और आसान बनाने के लिए टूल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी होती है। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में बीएससी ग्रेजुएट मार्केटिंग और मैनेजमेंट के पदों के लिए योग्य होता है। फील्ड ऑफिसर , ट्रेनी मार्केटिंग ऑफिसर कुछ पद है जिन पर नौकरी पा सकते हैं।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर

सरकारी बैंक की तरह ही प्राइवेट बैंक्स में भी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की जरूरत होती है और इसमें सैलरी पैकेज भी ज्यादा होता है। प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी, एक्सिस, फेडरल बैंक इत्यादि में AFO कृषि लोन को किसानों तक पहुंचाना और इनसे जुड़े संबंधित काम करता है। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो यह 45,000 से शुरू हो सकती है।

एग्रो-प्रोसेसिंग

जैसा कि अभी तक भारत में ज्यादातर कृषि उत्पादन को कच्चे रूप में बेचा जाता है। तो इस सेक्टर में अभी काफी करियर विकल्प उपलब्ध है और यह सेक्टर भारत का उभरता हुआ सेक्टर है। इसमें अगर टॉप की कंपनी की बात करें तो अमूल, रिलायंस फ्रेश, ब्रिटानिया। जो कच्चे उत्पादों को प्रोसेस करके भारत और विदेशी मार्केट में बेचते हैं। इसमें क्वालिटी एनालिस्ट के रूप में तीन लाख से चार लाख तक प्रति वर्ष कमा सकते हैं और सेल्स और मार्केटिंग के पद पर 4 से 5 लाख तक कमा सकते हैं।

एग्रीकल्चर में सबसे बड़ी नौकरी कौन सी है?

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर की नौकरी एग्रीकल्चर फील्ड में सबसे बड़ी है। जिसका बेसिक पे 55,000 से शुरू होता है। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस यूपीएससी की ऑल इंडिया सर्विस होती है।

एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी नौकरी आती है?

एग्रीकल्चर सरकारी नौकरी में देखे तो आप नाबार्ड, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, यूपीएससी आईएफएस ऑफीसर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं प्राइवेट में एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग, एग्रो-प्रोसेसिंग, एग्री-एजुकेशन में विभिन्न पदों पर जॉब कर सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *