Blog

12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

Bsc Ke baad MTech Kar Sakte Hain

दसवीं तक मैथ में अधिक रुचि होने के कारण ज्यादातर बच्चे 11वीं 12वीं कक्षा में भी मैथ को सब्जेक्ट के रूप में चुनते हैं लेकिन 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे छात्र इस दुविधा में रहते हैं की 12 वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प कौनसे रहते हैं।

मुख्य तौर पर इसमें आप बीटेक कर सकते हैं या फिर ग्रेजुएशन कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे कोर्सेज हैं जो आप मैथ के बाद कर सकते हैं साथी आप 12वीं गणित के बाद गवर्नमेंट जॉब बैंकिंग, एसएससी इत्यादि में भी जा सकते हैं। (12th maths ke baad kya kare).

12वीं के बाद गणित + कॉमर्स छात्रों के लिए करियर विकल्प

कमर्स फील्ड से संबंधित कोर्स करने के लिए मैथ का होना इस बात से देखा जा सकता है कि कई बच्चे 12वीं कक्षा में कमर्स सब्जेक्ट्स के साथ-साथ मैथ को वैकल्पिक सब्जेक्ट के रूप में चुनते हैं। ज्यादातर कमर्स कोर्सेज फाइनेंस से जुड़े होते हैं जिसमें की मैथ की काफी आवश्यकता पड़ती है। साथ ही कुछ कोर्सेज जैसे इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, अकाउंटिंग का इत्यादि में स्टैटिसटिक्स जैसे विषयों की जरूरत पड़ती है। तो अगर आपने भी 12वीं कक्षा मैथ + कॉमर्स के साथ की है तो आपके लिए यह कुछ उच्च स्तरीय करियर विकल्प रह सकते हैं।

  • B.com in Actuarial Science:
  • B.com in Financial Mathematics
  • B.com in Economics and Mathematics
  • B.com / BBA in Business Analytics
  • B.com in Statistics and Business
  • B.com in Finance
  • B.com in Economics
  • B.com in Banking
  • B.com in Digital Marketing
  • B.com in Applied Mathematics with Finance

BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)

अगर 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास नहीं है और कंप्यूटर साइंस की फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर सकते हैं जो की 3 साल का होता है। इसको करने के बाद आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पड़े: Bca क्या है ? Bca की फीस, सैलरी, नौकरी | bca ke baad kya kare

बीबीए (बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)

मैनेजमेंट की फील्ड में अधिक रुचि रखने वालों के लिए यह सबसे अच्छा करियर विकल्प है जो की आपको मैनेजमेंट की फील्ड में बैचलर डिग्री प्रदान करता है यह कोर्स 3 साल का होता है। बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के दौरान मैनेजमेंट स्किल्स,फाइनेंस, मार्केट, बैंकिंग इत्यादि की जानकारी प्रदान की जाती है।

यह भी पड़े:
बीबीए (BBA) क्या होता है? बीबीए (BBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
बीबीए के बाद क्या करें?

BBA करने के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए कर सकते हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजमेंट के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें जॉब भी काफी अच्छी होती है जो 10 लाख से लेकर 20 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

12वीं के बाद गणित + साइंस छात्रों के लिए करियर विकल्प

अगर आपने 12वीं कक्षा का मैथ फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी के साथ पड़ा है तो यह करने के बाद बच्चों का सबसे मनपसंद कोर्स बीटेक -” बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी ” कोर्स होता है जो कि आपको इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान करता है इसमें भी आगे कई तरह की इंजीनियरिंग होती है जैसे:

अगर आप बीटेक भारत के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज आईआईटी और NITs से करना चहाते हैं तो जईई मैंन पास करना होगा जिसके माध्यम से आप नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं। जेईई मेंस के बाद जईई एडवांस्ड पास करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी IITs में एडमिशन ले सकते हैं। जेईई मेंस का एग्जाम देने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक होने अनिवार्य हैं।

इसके अलावा आप CUET UG का एग्जाम दे सकते हैं जिसके माध्यम से अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं जिसमें कोई भी न्यूनतम प्रतिशत की अनिवार्यता नहीं है। हमें लगता है की मैथ वाले छात्रों के लिए बीटेक सबसे अच्छा करियर विकल्प है लेकिन इसमें प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है यह कुछ अन्य 12वीं गणित के बाद करियर विकल्प है।

अगर सरकारी कॉलेज से बीटेक नहीं कर सके तो और अगर आप ज्यादा फीस दे सकते हैं तो प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक पूरी करें । कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक और IT से बीटेक करने के बाद ज्यादा करियर विकल्प मिलते हैं। मेरे अनुभव के अनुसार आप बीटेक कहीं से भी करें वहा ज्यादा से ज्यादा स्किल सीखें क्योंकि इंटरव्यू के दौरान कॉलेज नहीं देखा जाता बल्कि आपकी कितनी स्किल्स और कितने सब्जेक्ट की जानकारी मायने रखती है।

BArch: अगर आप आर्किटेक्ट फील्ड में रुचि रखते हैं तो 12th मैथ के बाद आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं यह 5 साल का डिग्री कोर्स होता है। इसमें आपको इंटीरियर डिजाइनिंग, बिल्डिंग आर्किटेक्ट और लैडसकेप आर्किटेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर यह कोर्स आप किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं तो नाटा या जईई एग्जाम दे सकते हैं।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?
12वीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए?
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?12वीं के बाद आयुर्वेदिक कोर्स

गणित में ग्रेजुएशन

इसमें दो करियर विकल्प है या तो आप बीएससी मैथमेटिक्स कर सकते हैं या फिर बीए मैथमेटिक्स जो की 3 साल की डिग्री होती है। इसमें भी एडमिशन CUET UG एग्जाम के माध्यम से ले सकते हैं।

बीएससी /बीए करने के बाद विभिन्न तरह के गवर्नमेंट एग्जाम जैसे बैंकिंग, एसएससी के लिए बैठ सकते हैं। अगर आप मैथ में काफी मजबूत है तो विशेष रूप से बैंकिंग सेक्टर में जा सकते हो। वहीं कुछ साल बैंकिंग में अनुभव लेने के बाद विभिन्न तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स जैसे CFA,CMA, FRM इत्यादि करके इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, अकाउंटेंसी में जा सकते हैं।

साथ ही अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आप मास्टर कोर्स जिसमें एमएससी करके टीचिंग फील्ड में जा सकते हैं। जिसके लिए आपको नेट जेआरएफ एग्जाम पास करना होगा। इसको पास करने के बाद आप टीचिंग फील्ड के साथ-साथ अपनी पीएचडी भी किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से शुरू कर सकते हैं जिसके लिए गवर्नमेंट द्वारा आपको स्टीफन भी प्रदान किया जाएगा। बैंकिंग के अलावा आप एसएससी सीजीएल के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें कई तरह की जॉब ऑफर की जाती है।

यह भी पड़े: आईआईटी (IIT) से एमएससी कैसे करें?

अगर उच्च शिक्षा नहीं करना चाहते हो और जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा गणित के साथ पास करने के बाद छात्र इन एग्जाम को करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।

12th maths ke baad govt jobs

  • एसएससी जीडी: इस एग्जाम के माध्यम से आप बीएसएफ सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनईए और राइफलमैन इत्यादि की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह भी एक सरकारी नौकरी है जिसमें लगभग 30 से 40 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिल जाती है। इसमें बेसिक मैथ, साइंस, ज्योग्राफी, हिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • डिफेंस एक्जाम: अगर आप एयरफोर्स में सर्विस देना चाहते हैं तो AFCAT एग्जाम के लिए बैठ सकते हैं। अगर मैथ में पढ़ने में काफी अच्छे हैं तो इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो की काफी कठिन एग्जाम माना जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से पायलट बन सकते हैं।
  • मर्चेंट नेवी: अगर जल सेवा में जाना चाहते हैं तो इसके लिए INET एग्जाम दे सकते हैं। यह भी काफी कठिन एग्जाम होता है।
  • एनडीए: जिन छात्रों की रुचि पढ़ने में ठीक-ठाक और सेना में जाना चाहते हैं तो एनडीए एग्जाम दे सकते हैं इस एग्जाम के माध्यम से भी एयरफोर्स, नेवी और स्थल सेवा में जा सकते हैं।

12वीं गणित के बाद मेडिकल करियर विकल्प

फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ वैकल्पिक विषय मैथ के साथ जो बच्चे पास हुए हैं या फिर वह मैथ के बाद मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो उनके लिए सबसे अच्छा कोर्स बीफार्मा होता है।

यह भी पड़े: NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

बीफार्मा करने के लिए CUET UG, NEET UG का एग्जाम दे सकते हैं। यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जो फार्मास्यूटिकल साइंसेज में स्टडी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें उच्च शिक्षा के लिए एमफार्मा या फिर एमबीए इन फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं और इंडस्ट्री में जॉब पा सकते हैं।

12वीं गणित के बाद टीचिंग फील्ड

अगर आपने 12वीं कक्षा में मैथ काफी गहराई से पढ़ा है और मैथ के हर एक विषय को दूसरे को समझा सकते हैं तो प्राइवेट ट्यूशन शुरू कर सकते हैं और साथ ही अपनी ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। जिसके बाद b.ed करके प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं और वही एमएससी + नेट पास करने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं।

लीगल कोर्स

अगर लीगल स्टडीज करना चाहते हैं और आगे कानून के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं जैसे कि वकील और जज तो आप बीएससी गणित मैथ के बाद एलएलबी को करियर विकल्प चुन सकते हैं। किसी ग्रेजुएशन डिग्री के साथ (इंटीग्रेटेड एलएलबी) एलएलबी कर सकते हैं जो की 5 साल की होती है जैसे बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीबीए एलएलबी इत्यादि।

यह भी पड़े:
एलएलबी (LLB) क्या होता है?LLB AILET एग्जाम क्या है?

एलएलबी करने के बाद आप उच्च शिक्षा में एलएलएम कर सकते हैं या फिर ज्यूडिशल सर्विस एक्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में कानूनी सलाहकार बन सकते हैं या फिर लीगल जर्नलिज्म, ह्यूमन राइट्स और NGOs में जा सकते हैं।

FAQs

मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

मैथ से पढ़ाई पूरी करने के बाद आप मैथमेटिशियन, रिसर्च साइंटिस्ट इंजीनियर कंप्यूटर साइंटिस्ट फाइनेंस और अकाउंटिंग टीचर और स्टैचूटीशियन के रूप में नौकरी कर सकते हैं।

क्या मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं


जी हां मैथ वाले डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए आपको एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनी होगी। जिसके लिए आपको NEET UG, AIIMS, JIPMER जैसे एंट्रेंस एग्जाम देकर एमबीबीएस में एडमिशन लेना होगा इसके बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं।

12 वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर


12वीं कक्षा गणित से पास करने के बाद आपके पास एकेडमिक रिसर्च, मैथमेटिकल रिसर्च, डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका मिलता है।

क्या मैथ से आईएएस बन सकते हैं


जी बिल्कुल मैथ के बाद आईपीएस बना जा सकता है जिसके लिए किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास करनी होगी और यूपीएससी एग्जाम के लिए बैठना होगा इस एग्जाम को पास करके आप आईपीएस बन सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *