12वीं के बाद करिअरबैंकिंग एंव फाइनेंस

12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए? सरकारी, प्राइवेट

12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए?

भारत में इस समय कुल 130 से ज्यादा कमर्शियल बैंक काम कर रहे हैं। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख बैंक शामिल है। भारत में डिजिटाइजेशन आने के कारण बैंकिंग सेक्टर में भी उशाल देखने को मिला है और इसमे नए जॉब के अवसर पैदा हुए हैं। सरकारी ही नहीं बल्कि इस प्रतिस्पर्धा में एचडीएफसी, एक्सिस, ICICI जैसे टॉप प्राइवेट बैंक भी शामिल है। बैंक में विभिन्न तरह के कर्मचारी काम करते हैं जिसमें पो, क्लर्क और मैनेजर जैसी पोस्ट शामिल है। तो अगर आप भी 12वीं के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब और इससे संबंधित कोर्स करना चाहते हैं। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए।

बैंकिंग जॉब क्या होता है?

बैंकिंग सेक्टर फाइनेंशियल सेक्टर का ही एक हिस्सा होता है; जिसमें सरकार पैसे और वित्तीय ट्रांजैक्शन को नियंत्रित करती है। किसी भी बैंक का मुख्य उद्देश्य लोगों के पैसे को जमा रखना और इस पर इंटरेस्ट कमा कर कस्टमर को वापस देना। साथ ही लोन, सरकारी स्कीम का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना। इन सभी काम करने के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है जो की पो, क्लर्क, लोन ऑफिसर से लेकर मैनेजर तक हो सकते हैं।

पहले सरकारी कमर्शियल बैंक्स में 12वीं कक्षा के बाद जॉब कर सकते थे। लेकिन अब इन बैंकों में काम करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए। लेकिन प्राइवेट बैंक में 12वीं के बाद जॉब के अवसर होते हैं। तो सबसे पहले बात करते हैं।12वीं के बाद प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए।

12वीं के बाद प्राइवेट बैंक में जॉब

प्राइवेट सेक्टर में यह कुछ प्रमुख बैंक है:

  • एचडीएफसी बैंक
  • बंधन बैंक
  • सिटी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ICICI बैंक
  • एक्सिस बैंक

सेल्स एग्जीक्यूटिव: बहुत सारे प्राइवेट बैंक नौजवान लड़कों और लड़कियों को इस पोस्ट के लिए जॉब देते हैं। क्योंकि इसमें कोई प्रोफेशनल स्किल्स की आवश्यकता नहीं होती। जिसके कारण 12वीं के बाद भी छात्र इस काम को अच्छे से कर सकते हैं। सेल्स एग्जीक्यूटिव का मुख्य काम होता है: बैंक की नीतियों, स्कीम को गांव और कस्बे के लोगों तक पहुंचाना और उस बैंक के कस्टमर को बढ़ाना। यह शॉर्ट टर्म जॉब है। इसमें आपकी कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल और एक अच्छी पर्सनालिटी होनी चाहिए। अगर आप लंबे समय तक बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो प्रोफेशनल कोर्स करने चाहिए।

इसमें शुरुआती सैलरी ₹10,000 से ₹12,000 तक हो सकती है। वहीं अगर कमीशन के बेस पर काम कर रहे हैं तो ₹8,000 से ₹10,000 हो सकती है और साथ ही हर एक नए अकाउंट खोलने पर कमीशन दिया जाएगा। इसमें बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली विभिन्न सर्विस; जिसमें: सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड ,किसान लोन, गोल्ड लोन को लोगों तक पहुंचाना होता है। यहां बैंक आपको 1 महीने का कुछ निश्चित टारगेट दे सकता है कि इस समय में इतने अकाउंट या इतने क्रेडिट कार्ड देने हैं।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स12वीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स
12वीं के बाद दरोगा कैसे बने?12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

12वीं के बाद बैंक जॉब कैसे पाए – रोडमैप

अगर दसवीं कक्षा में है तो 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पास करें जिसमें इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट और एकाउंटिंग की बेसिक जानकारी दी जाती है। अगर 12वीं कक्षा में है तो कोई सर्टिफिकेट कोर्स करके इसकी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं; हालांकि यह जरूरी नहीं है। इसके बाद अच्छे कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त करें।

प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेज से फाइनेंस में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम है CUET UG, IPUCET, BHUCET, Lpunest, Viteee, MET, इत्यादि। ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड से कर सकते हैं चाहे बीकॉम, बीएससी, बीबीए या फिर बीटेक

बैचलर डिग्री का दौरान आप शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। जो बैंकिंग फाइनेंस और अकाउंटिंग के विभिन्न विषयों को समझते हैं। हालांकि सरकारी बैंक एग्जाम में यह कोर्स इतने सहायक नहीं है। लेकिन बड़ी-बड़ी प्राइवेट बैंक्स और इंस्टीट्यूशन में इनकी मांग होती है। इसमें मुख्य दो तरह के कोर्स कर सकते हैं NCFM (NSC &BSE द्वारा करवाए जाते हैं) और NISM (SEBI द्वारा)। NCFM की एग्जाम फीस ₹2000 और NISM की ₹1500 है। इसमें 50 से ज्यादा मॉड्यूल होते हैं लेकिन उसमें से आप यह मॉड्यूल कर सकते हैं:

  • इन्वेस्टमेंट एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट- NCFM
  • वेल्थ मैनेजमेंट माड्यूल – NCFM
  • सीरीज 8 इक्विटी डेरिवेटिव – NISM
  • सीरीज 15 रिसर्च एनालिस्ट माड्यूल – NISM

फाइनेंस की फील्ड में अन्य मास्टर और प्रोफेशनल कोर्स:

कोर्स फीस
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)3 से 4 लाख
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM)2 से 3 लाख
मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) 3 से 15 लाख

बैंकिंग में डिप्लोमा कोर्स

अगर आप बैंकिंग में रहकर काम करना चाहते हैं तो आपको कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए जो की बैंकिंग की फील्ड में किसी विशेष विषय पर मूलभूत जानकारी प्रदान करें। यह डिप्लोमा कोर्स आमतौर पर 1 साल से 2 साल के होते हैं। इन course में एडमिशन 12वीं कक्षा की मेरिट के बेस पर होगा। अनुमानित फीस ₹10,000 के ₹55,000 के बीच में होगी। डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस में यह कुछ पॉपुलर कॉलेज दिए गए हैं:

  • NMIMS मुंबई
  • नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज लखनऊ
  • ग्रीनवे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी देहरादून
  • मराठवाड़ा मित्रा मंडल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स पुणे
  • न्यू आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज अहमदनगर

बैंकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स

इनकी अवधि डिप्लोमा कोर्स कम होती है जो 6 महीने से 12 महीने तक हो सकती है। इन कोर्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन की बात करें यह कुछ टॉप ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर है:

कोर्सप्लेटफार्म
स्टॉक ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट फॉर बिगनर्स Udemyयहां से खरीदें
थे कंपलीट पर्सनल फाइनेंस कोर्सUdemyयहां से खरीदें
एकाउंटिंग, फाइनेंस एंड बैंकिंग ए कंप्रिहेंसिव सडईUdemyयहां से खरीदें
बिगनर टो प्रो इन एक्सल फाइनेंशियल मॉडलिंग एंड वैल्युएशनUdemyयहां से खरीदें
फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड कंपलीट स्टडी फार CA/CMA/CS/CFA/ACCAUdemyयहां से खरीदें

बैंकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स फ्री

coursera के लगभग सभी कोर्स पर “फाइनेंशियल एड” का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से यह कोर्स फ्री में करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्सप्लेटफार्म
थे फाइनेंशियल मार्केट स्कोर्स, येल यूनिवर्सिटीcourseraयहां से खरीदें
दी प्री एमबीए स्टैटिसटिक्स आईआईएम अहमदाबादcourseraयहां से खरीदें
दी फंडामेंटल्स आफ डाटा एनालिसिस इन एक्सल कॉरपोरेट फाइनेंस इंस्टीट्यूटयहां से खरीदें
रिस्क मैनेजमेंट एंड इंश्योरेंस प्लानिंग कॉरपोरेट फाइनेंस इंस्टीट्यूटयहां से खरीदें
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग वर्चुअल इंटर्नशिप जेपी मॉर्गनयहां से खरीदें

यह सब सर्टिफिकेट 12वीं के बाद भी कर सकते हैं; लेकिन ज्यादा अच्छा होगा अगर ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यह सर्टिफिकेट करें। ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद बैंकिंग सेक्टर से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त करके इन कोर्स के माध्यम से अपनी CV को ओर स्ट्रांग बना सकते हैं।

12वीं के बाद सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाए?

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद सरकारी बैंक द्वारा विभिन्न तरह एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। इन सभी एग्जाम के लिए कम से कम 6 महीने की तैयारी जरूरी है। ज्यादातर बैंक एग्जाम में इंग्लिश, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह कुछ प्रमुख है:

SBI PO: बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजर और अन्य बैंक अधिकारियों को सहायता प्रदान करते है। इनके काम में फाइलों को विभिन्न अधिकारियों तक पहुंचाना, ग्राहकों को पैसे निकालने और जमा करने में मदद करना इत्यादि शामिल होते हैं। यह एग्जाम 3 भाग में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में होता है। जिसके लिए उम्र सीमा 21 से 30 वर्ष होती है।

SBI SO: एसबीआई स्पेशल ऑफिसर की पोस्ट आईटी, हुमन रिसोर्स, मार्केटिंग, लो, एग्रीकल्चर फील्ड में विशेषता हासिल कैंडिडेट के लिए होती है। इस पोस्ट के लिए ज्यादातर पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री अनिवार्य होती है। इसका नोटिफिकेशन एसबीआई द्वारा समय-समय पर निकाला जाता है। यह एग्जाम तीन भाग में एग्जाम होता है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। इसमें अकेला इंटरव्यू देकर भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Clerk: बैंक में क्लर्क मुख्य अधिकारियों में से एक होता है। जो की काउंटर पर बैठकर कस्टमर के वित्तीय संबंधित सभी काम करता है। जैसे: पासबुक प्रिंट करना, पैसा जमा एव निकाला और बैंक की विभिन्न स्कीम को कस्टमर से जोड़ना। इसका भी सिलेक्शन प्रोसीजर प्रीलिम्स, मेंस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट द्वारा किया जाता है। उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष होती है।

IBPS: एसबीआई बैंक को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कमर्शियल बैंक के लिए PO, SO, क्लर्क की भर्ती आईबीपीएस (इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन) द्वारा की जाती है। इसका एग्जाम भी प्रीलिम्स, मेंस, इंटरव्यू और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में भंटा हुआ होता है। सामान्य उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष तक हो सकती है जो अलग-अलग पोस्ट पर निर्भर करती है।

NABARD: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक में ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के लिए भर्ती निकाली जाती है। इस एग्जाम का पैटर्न भी बाकी बैंक की एग्जाम की तरह ही रहता है।

RBI Assistant: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब पाना काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। साल में एक बार इस एग्जाम का नोटिफिकेशन आता है; जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से चयनित किया जाता है। उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष होती है।

बैंकिंग सेक्टर में जॉब के अवसर

  • फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट
  • प्राइवेट बैंक्स
  • इंश्योरेंस कंपनी
  • पर्सनल फाइनैन्स
  • इनवेस्टमेंट बैंक
  • स्टॉक मार्केट
  • प्राइवेट कॉम्पनीस में फाइनैन्स डिपार्ट्मन्ट
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *