12वीं के बाद करिअर

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स – कॉलेज, फीस

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स

भारत का फैशन बाजार (टेक्सटाइल इंडस्ट्री) 2021 असल लगभग 223 बिलीयन डॉलर का है जो की काफी तेजी से बढ़ रही है। विदेशी ब्रांड भारत में आने के कारण फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में उशाल देखने को मिला है । अगर बाजार वैल्यू की बात करें तो यह लगभग 20,000 करोड रुपए है। ऐसे भी इसमें विभिन्न जब अफसर उपलब्ध है जिसे पाने के लिए आपको फैशन डिजाइनिंग में बैचलर / मास्टर कोर्स करना होगा।

12वीं कक्षा पास करने के बाद फैशन भी रुचि होने के कारण कई बच्चे फैशन डिजाइनिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हे नहीं पता होता कि इस फील्ड में कौन-कौन से करियर विकल्प और कोर्स उपलब्ध है। आज के इस लेख में हम यही जानेगे की 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन से हैं और उनके लिए क्या योग्यता होती है।

फैशन डिजाइनिंग क्या है?

यह एक ऐसी कला है जिसमें अपने हुनर का इस्तेमाल करके नए प्रकार के कपड़े डिजायन किए जाते हैं।  ऐसे कपड़ों को बाजार में मिलने वाले कपड़ों से बिल्कुल अलग रूप दिया जाता है। इस फील्ड में फैशन डिजाइनर उपयुक्त फैब्रिक को इस्तेमाल करना, उसकी कटिंग सिलाई करना और एक अच्छी आउटफिट तैयार करना शामिल रहता है।

फैशन डिसाइड बनने के लिए फैब्रिक मार्केट की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही इसके बदलते पैटर्न को समझना आना चाहिए। यह डिजाइनर सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि जूते और अन्य ज्वेलरी एसेसरीज को भी डिजाइन करते हैं। इस फील्ड भी तभी सफलता मिलेगी जब आपका हुनर दूसरे कंपीटीटर्स से आपको बेहतर बनाता है। इसलिए स्केचेस से लेकर फेब्रिकेशन, डिजाइनिंग के कार्य अगर आपको पसंद आते हैं तो फैशन डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए स्किल्स

  • क्रिएटिविटी
  • रंग, शेड्स और टोंस की अच्छी समझ
  • इन्नोवेटिव आईडियाज एंड ओरिजिनलटी
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल
  • अच्छी इमेजिनेशन और ऑब्जरवेशन स्कीम
  • मार्केट डिमांड की समझ
  • कस्टमर लाइफस्टाइल की समझ
  • स्केचिंग स्किल

फैशन और टैक्सटाइल डिजाइनर में अंतर

फैशन डिजाइनरटैक्सटाइल डिजाइनर
फैशन डिज़ाइनर कपड़ों जूते और अन्य फैशन एसेसरीज के लिए डिज़ाइन तैयार करता है।टैक्सटाइल डिजाइनर अच्छे फैब्रिक स्ट्रक्चर और डिजाइन बनाते हैं।
यह अच्छे फैब्रिक का इस्तेमाल करके नई डिजाइन प्रोडक्ट्स बनाते हैं। टेक्सटाइल कौशल के अनुसार नए फैब्रिक, धागे, डाई,इत्यादि बनाते हैं।

फैशन डिजाइनर कैसे बने?

एक सफल और प्रोफेशनल्स फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी। 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास की हो सकती है। इसके बाद फैशन डिजाइनिंग से जुड़े बैचलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा। जिसमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं जो की 6 महीने से 1 साल तक के हो सकते हैं।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स

इसमें प्रमुख बैचलर कोर्स आते हैं जो की 3 से 4 साल के होते हैं। इन कोर्स के माध्यम से आप फैशन डिजाइनिंग की फाउंडेशन को समझते हैं और इससे जुड़े विषयों की बेसिक जानकारी हासिल करते हैं। बैचलर कोर्स जॉब ओरिएंटेड होते हैं जिन्हे करने के बाद सीधा ब्रांड हाउसों में जॉब कर सकते हैं। अगर आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसमें मास्टर कोर्स कर सकते हैं जो की 2 साल के होते हैं। क्योंकि यह एक प्रैक्टिकल फील्ड है  तो एक अच्छे और प्राइवेट इंस्टिट्यूट से डिग्री कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक हो सकती है।

यह भी पड़े: 12वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प

बैचलर इन डिजाइन (B.Design)

यह चार साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जो फैशन डिजाइनिंग और इससे संबंधित विषयों में जानकारी प्रदान करता है। इस कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी IITs होते हैं। यह भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्थान भी है; जो फैशन डिजाइनिंग में भी कोर्स करवाते हैं। यह इंस्टिट्यूट है:

  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • आईआईटी हैदराबाद
  • आईआईआईटी जबलपुर

लेकिन इन इंस्टिट्यूट से डिजाइन में बैचलर कोर्स के लिए UCEED (अंडरग्रैजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन का डिजाइन) का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।  यह एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि साल में एक बार आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से इन इंस्टिट्यूट के अलावा अन्य बी.डिजाइन कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं।

यह एग्जाम दो भाग में होता है पहले ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ( ड्राइंग)। इस एग्जाम की अवधि 3 घंटे है। जिसकी एग्जाम फीस जनरल कैटेगरी के लिए 3600 और आरक्षित एवं महिला कैंडिडेट के लिए 1800 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए UCEED ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आईआईटी के अलावा यह कुछ टॉप इंस्टिट्यूट है जो uceed के स्कोर कार्ड पर एडमिशन देते हैं।

बी.डिजाइन के लिए कॉलेज
  • सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी बेंगलुरु
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब
  • सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोकराझार
  • चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब
  • विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी पुणे
  • अर्क कॉलेज का डिजाइन एंड बिजनेस जयपुर
  • दिल्ली टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी
  • युनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडी
  • CEPT युनिवर्सिटी गुजरात
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ डिज़ाइन निरमा युनिवर्सिटी अहमदाबाद
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन
  • जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी वेल्लोर
  • MIT WPU स्कूल का डिजाइन पुणे
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई
  • UP इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन नोएडा

बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। जो 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के दौरान गारमेंट्स, एसेसरी, फुटवियर और लैदर डिजाइन के बारे में पढ़ाया जाता है।  किसी अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज से बीएससी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसे: CUET, LPUNEST, VITEEE, CEED, IICD, NIFT।

सरकारी इंस्टिट्यूट में बीएससी फैशन डिजाइनिंग की फीस 30,000 से 50,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट में यह 1 लाख से 3 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए टॉप इंस्टिट्यूट:

  • गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज चंडीगढ़
  • एक गुजराल पीटीयू जालंधर
  • महाराजा रणजीत सिंह PTU बठिंडा
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटीरियर डिजाइनर एनीमेशन बैंगलोर
  • NIFT दिल्ली और मुंबई
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
  • शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा
  • सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे
  • AAFT स्कूल का फैशन डिजाइन नोएडा

डिप्लोमा कोर्स

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स में डिप्लोमा उन बच्चों के लिए काफी सहायक होगें जो कम समय में इस फील्ड में आना चाहते हैं। यह डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से 2 साल तक के हो सकते हैं जो की 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। इसमें पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं जो ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स की फीस 50,000 से लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है। 

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स सिलेबस

फैशन इलस्ट्रेशन एव हिस्ट्रीगारमेंट्स कंस्ट्रक्शनड्रॉपिंग
टेक्सटाइलफाउंडेशन आर्टग्रेडिंग पैटर्न
फैशन थ्योरीपैटर्न मेकिंगपोर्टफोलियो प्रोजेक्ट
एनालिटिकल ड्राइंगकलर मिक्सिंगबेसिक फोटोग्राफी
एलिमेंट्स ऑफ़ टेक्सटाइलस्टाइलिंगटेक्सटाइल साइंस
फैब्रिक डाइंग एंड प्रिंटिंगसर्फेस डेवलपमेंट टेक्निक्सग्रेडिंग
कंप्यूटर एडिड डिजाइन (CAD)क्रिएटिव ज्वेलरीफैशन फोरकास्टिंग

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)

यह एक सरकारी इंस्टिट्यूट है जो मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल के अंतर्गत आता है। भारत में यह फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में रैंक 1 कॉलेज है। Nift में अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट  कोर्स करवाए जाते है। इस इंस्टिट्यूट का typeup 26 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ है जिसमें आप सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से जा सकते हैं।

B.Ftech के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होनी चाहिए। बाकी सभी कोर्स के लिए 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास हो सकती है। इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए NIFT एग्जाम पास करना होगा। भारत में इसके कुल 16 कैंपस है जो की है: गांधीनगर, भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कानपुर, मुंबई, दिल्ली, पटना, रायबरेली, जोधपुर, कांगड़ा, शिलांग,  भुवनेश्वर और श्रीनगर। अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए कुल सीट 3380 है। NIFT द्वारा इस फील्ड में अंडरग्रैजुएट कोर्स ऑफर किए जाते हैं:

  • फैशन डिजाइन
  • लैदर डिजाइन
  • एसेसरीज डिजाइन
  • टेक्सटाइल डिजाइन
  • कनिवेयर डिजाइन
  • फैशन कम्युनिकेशन
  • B.FTech

इन सभी कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। कोर्स फीस की बात करें तो यह 2,70,000 प्रति वर्ष है। यानी कुल 4 वर्ष की फीस 10 से 11 लख रुपए होगी। इसका एवरेज सैलेरी पैकेज इस 4-6 लाख है।

कुछ अन्य लोकप्रिय फैशन डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम है:

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन (NID)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिजाइन (IIAD)
  • ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फार डिजाइन (AIEED)
  • डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT)

फैशन डिजाइनिंग जॉब्स

इस इंडस्ट्री में आप फैशन डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर, फैशन कंसलटेंट, फैशन स्टाइलिस्ट, पर्सनल स्टाइलिस्ट, ट्रेंड फोरकास्ट, टैक्सटाइल डिजाइनर, रिटेल फैशन कंसलटेंट जैसी पोस्ट पर इन सेक्टर में काम कर सकते हैं:

  • क्लॉथिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
  • फैशन शो मैनेजमेंट कंपनी
  • टेक्सटाइल इंडस्ट्री
  • टेलीविजन इंडस्ट्री
  • फिल्म और सिनेमा इंडस्ट्री
  • ज्वेलरी डिजाइन हाउसेस
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *