बिजनेस फील्डमैनेजमेंट करियर

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने? – कोर्स, कॉलेज, रोड मैप

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने?

आने वाला समय डाटा का होगा अगर आज की कंपनियों को ही देखें तो यह रो-डाटाबेस से काम का डाटा निकाल कर नई बिजनेस रणनीतियां बना रही है। कंपनी को इसका में मदद करने वाला व्यक्ति बिजनेस एनालिस्ट होता है। इनका का काम कंपनी को बेहतरीन तरीका बताना होता है जिसे कंपनी लाभ की तरफ जा सके। बिजनेस एनालिस्ट आज के समय में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ाने वाली इंडस्ट्री और ज्यादा सैलरी के साथ मैनेजमेंट फील्ड में युवाओं की मनपसंद फील्ड है। अगर आपको कोडिंग में रुचि नहीं है तो आप बिजनेस एनालिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं।

ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टैटिसटिक्स usa के मुताबिक 2026 तक बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर कैंडिडेट की मांग 27% से बढ़ेगी। अगर विदेश में बिजनेस एनालिटिक्स की सैलरी की बात करें तो यह स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स यूके में एवरेज 1,20,000 डॉलर है। लगभग हर एक बड़ी कंपनी में उच्च अनुभव वाले बिजनेस एनालिस्ट की मांग है।

बिजनेस एनालिटिक्स क्या है?

इस फील्ड में कंप्यूटर साइज, बिजनेस और मैनेजमेंट एक साथ काम करते हैं। इसमे स्टैटिसटिकल एनालिसिस और डाटा विजुलाइजेशन टूल्स का इस्तेमाल करके बिजनेस में जरूरत के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं। स्टैटिसटिकल मैथमेटिक्स के माध्यम से डाटा का एनालिसिस कर कंपनी के भविष्य के लिए उपयुक्त फैसले लेते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट क्या काम करता है ?

  • यह एनालिस्ट बिजनेस कार्यों को पहचानना और इसमें सुधार की बात करता है। बिजनेस एनालिस्ट के काम में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, बिजनेस कार्यों की जानकारी प्राप्त करना और स्टेकहोल्डर से बातचीत करना शामिल होता है।
  • बिजनेस एनालिस्ट मुख्य तौर पर टेक्निकल और मैनेजमेंट फील्ड के बीच में काम करते हैं। जिसमें वह एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके बिजनेस को इवेलुएट करते हैं, जरूर को समझते हैं और डेटाबेस में से काम का डाटा निकाल कर बिजनेस पैटर्न को समझते हैं। यह फ्रंट टीम और स्टेकहोल्डर के लिए रिपोर्ट्स बनाने का काम करते हैं।
  • किसी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लेआउट पर अपना फीडबैक देना और उसमें निर्धारित बदलाव करना भी बिजनेस एनालिस्ट का काम होता है। यह क्लाइंट और स्टेकहोल्डर से बिजनेस की मुश्किलों को समझते हैं और इसे बेहतर बनाते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो बिजनेस एनालिस्ट का मुख्य काम मैथमेटिक्स स्किल, स्टैटिसटिक्स नॉलेज का इस्तेमाल करके बिजनेस की रणनीती तैयार करना होता है। जिसमें की यूजर मैनूअल, रिपोर्ट्स, सिस्टम डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि शामिल होता है।

अगर इसे एक उदाहरण से समझे तो जब किसी बिजनेस में कोई प्रोजेक्ट आता है। तो जो टीम उसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही होती है उस टीम को प्रोजेक्ट के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी प्रदान करने का काम बिजनेस एनालिस्ट का होता है। जिसमें प्रोजेक्ट की SOPs, SOW,  ज़रूरतें, रिसोर्सेस और टूल्स एंड टेक्नोलॉजी शमिल है।

बिजनेस एनालिस्ट स्किल्स

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने जानने के लिए आपको इससे जुड़ी स्किल को सिखाना होगा। किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में नौकरी स्किल्स को देखकर दी जाती है। जितना अच्छा इन स्किल्स को सीखेंगे उतना ही आप अच्छी नौकरी पा सकेंगे।

  • एनालिटिकल स्किल्स
    • क्रिटिकल थिंकिंग
    • प्रोबलम सॉल्विंग
  • क्वानटेटिव स्किल
    • स्टैटिसटिकल एनालिसिस
    • मैथमेटिकल एप्टीट्यूड
  • टेक्निकल स्किल्स
    • डाटा एनालिसिस टूल्स ( पाइथन, R, एसक्यूएल)
    • डाटा विजुलाइजेशन ( टेबलो, पावर बीआई)
  • इंडस्ट्री नॉलेज एंड स्ट्रैटेजिक थिंकिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
    • डाटा स्टोरी टेलिंग
    • प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
    • टाइम मैनेजमेंट
    • प्रोजेक्ट प्लैनिंग
  • डाटा मैनेजमेंट
  • डाटा एथिक्स

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने?

किसी भी कंपनी में बतौर बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए आपके पास न्यूनतम बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बैचलर डिग्री मैनेजमेंट से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट में पास कर सकते हैं। जैसे: बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी। आप यह डिग्री ऑनलाइन या डिस्टेंस मॉड से भी प्राप्त कर सकते है।

बैचलर डिग्री किसी भी सब्जेक्ट से पास करने के बाद जैसे: बीए इन इंग्लिश, हिंदी, B.Com,Bsc के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स के माध्यम से बिजनेस एनालिटिक्स की मूलभूत जानकारी प्राप्त करने के बाद इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं ; क्योंकि डिग्री से ज्यादा स्किल्स और अनुभव का होना जरूरी है। लेकिन ज्यादातर कंपनी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कैंडिडेट को महत्वता देती है।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स

इस फील्ड में काम करने के लिए न्यूनतम बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी। बैचलर डिग्री फाइनेंस, स्टैटिसटिक्स इत्यादि में भी कर सकते हैं। वहीं कुछ कॉलेज बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (bba) इन बिजनेस एनालिटिक्स की स्पेशलाइजेशन ऑफर करते हैं।

बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन/BBA

यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है; जिसमें मुख्य तौर पर मैनेजमेंट और बिजनेस स्किल को सिखाते हैं। इस कोर्स में विभिन्न तरह की स्पेशलाइजेशन ऑफर की जाती है जैसे: ऑपरेशन मैनेजमेंट, हुमन रिसोर्स, लॉजिस्टिक, फाइनेंस, अकाउंटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और बिजनेस इनफॉरमेशन सिस्टम।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी। टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए bba एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जैसे: CUET UG, LPUNEST, CUET, VITEEE । किसी अच्छे कॉलेज से इस कोर्स की कुल ट्यूशन फीस 2 लाख से 5 लाख तक हो सकती है। यह कुछ टॉप कॉलेज है जो BBA कोर्स करवाते हैं:

  • GITAM हैदराबाद
  • BML मुंजल यूनिवर्सिटी गुड़गांव
  • प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट मध्य प्रदेश
  • माउट कार्मल कॉलेज बैंगलोर
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • गलकोटिया यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • डी पाटील यूनिवर्सिटी पुणे
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • जिंन्दल ग्लोबल बिजनेस स्कूल सोनीपत
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर

बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद बिजनेस एनालिस्ट की फील्ड में छोटे पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं; जैसे बिजनेस एसोसिएट। वहीं उच्च पदों के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

बिजनेस एनालिस्ट सर्टिफिकेशन कोर्स

अगर 12वीं कक्षा के बाद बिजनेस फील्ड भी आना चाहते हैं। या फिर ग्रेजुएशन के बाद इस फील्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप कम अवधि वाले सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। जो की ऑनलाइन उपलब्ध है:

  • अजाइल एनालिसिस सर्टिफिकेशन ट्रेंनिंग
  • सर्टिफिकेशन फॉर बिजनेस एनालिस्ट
  • बिजनेस एनालिस्ट सर्टिफिकेशन फॉर बिगनर
  • सर्टिफिकेशन का कंमपीटेंसी इन बिजनेस एनालिसिस
  • PMI प्रोफेशनल इन बिजनेस एनालिसिस

मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / एमबीए

यह 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो किसी भी बैचलर डिग्री कोर्स के बाद किया जा सकता है। MBA एक बिजनेस ओरिएंटेड प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के दौरान एडवर्स बिजनेस- मैनेजमेंट स्किल्स को सिखते हैं। यह कोर्स भी विभिन्न स्पेशलाइजेशन में कर सकते हैं जिसमें बिजनेस एनालिटिक्स भी शामिल होती है।

भारत के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ( IIMs) से एमबीए कोर्स करने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट एग्जाम पास करना होगा। यह काफी मुश्किल एग्जाम माना जाता है जिसके लिए कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी। mba एडमिशन के लिए अन्य mba एंट्रेंस एग्जाम है: XAT, MAT, GMAT। यह कुछ टॉप कॉलेज है जो एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करवाते हैं:

कॉलेज कोर्स एंट्रेंस एग्जामऔसत सैलरी
इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट, दिल्लीएमए इन क्वानटेटिव इकोनॉमिक्स20 लाख प्रतिवर्ष
आईआईएम कोलकातापोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इस बिजनेस एनालिटिक्सCAT25 लाख प्रतिवर्ष
आईआईएम बैंगलोर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्सCAT20 लाख प्रतिवर्ष
सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट पुणेSNAP20 लाख प्रतिवर्ष
गोवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंटपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स17 लाख प्रतिवर्ष
आईआईटी खरगपुरएमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सCAT18 लाख प्रतिवर्ष
आईएसबी हैदराबादएमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सGMAT, GRE34 लाख प्रतिवर्ष
ग्रेट लेक्स चेन्नई एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सCAT, XAT, CMAT, GMAT17 लाख प्रतिवर्ष
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंटएमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सCAT, XAT, GMAT11 लाख प्रतिवर्ष
SCIT पुणेएमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सSNAP10 लाख प्रतिवर्ष
NIMIMS मुंबईएमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्सNMAT23लाख प्रतिवर्ष

यह भारत के टॉप बिजनेस स्कूल है; जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। एमबीए की फीस काफी ज्यादा होती है जो कुल 6 लाख से लेकर 20 लाख तक हो सकती है। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाला सैलरी पैकेज भी शुरुआती तौर पर 12 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकता है।

बिजनेस एनालिटिक्स सिलेबस

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने जानने के बाद अब इसके सिलेबस के बारे में जानते हैं:

डाटा एनवायरमेंटबिजनेस इंटेलिजेंस
बिग डाटा एनालिसिसडाटा विजुलाइजेशन टूल्स
डाटा मैनेजमेंटप्रिडिक्टिंग एनालिसिस
डाटा एनालिसिस यूजिंग पाइथनबिजनेस मैथमेटिक्स
स्टैटिसटिक्सडाटा माइनिंग

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने?- रोड मैप

  • बैचलर डिग्री
  • ऑनलाइन कोर्सेज
  • प्रोजेक्ट्स बनाए
  • विजुलाइजेशन सीखे
  • पोर्टफोलियो बनाए
  • इंटर्नशिप के लिए अप्लाई

टेक्निकल स्किल्स यह स्किल ज्यादातर बिजनेस रिलेटेड करियर में सामान्य होते हैं: MS Excel, SQL, Data visualization, Power BI Tableau

सॉफ्ट स्किल्स: बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए soft स्किल्स का होना काफी जरूरी होती है जिसमें से यह कुछ प्रमुख सॉफ्ट स्किल्स है जो आपको आनी चाहिए।

  • कम्युनिकेशन: कम्युनिकेशन यानी आपको अपनी बात दूसरे व्यक्ति को व्यक्त करना आना चाहिए। जिसमें की इंग्लिश भाषा प्रमुख रूप से आनी चाहिए। इसमें कोई एडवांस लेवल की इंग्लिश सीखने की जरूरत नहीं है बस उतनी ही इंग्लिश सीखनी है जिससे कि आप अपनी बात अच्छे से क्लाइंट्स को समझ सके।
  • प्रोबलम सॉल्विंग: इसमें एप्टीट्यूड और मैथमेटिकल प्रश्न आते हैं; जिसमें आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
  • स्ट्रैटेजिक थिंकिंग: इसमें जब भी आप कोई काम करना चाहते हैं तो वह काम एक स्ट्रैटेजिक के तौर पर यानी छोटे-छोटे स्टेप्स में करना आना चाहिए। जैसे अगर क्लाइंट को कोई प्रोजेक्ट समझना है। तो सबसे पहले आप उसके प्रोबलम स्टेटमेंट समझाओगे साथ ही कौन-कौन से स्टेप के माध्यम से आपने वह प्रॉब्लम हल की है जिससे कि बिजनेस पर इंपैक्ट होगा यह सब स्ट्रैटेजिक थिंकिंग में आता है।
  • प्रेजेंटेशन (स्टोरी टेलिंग): जब आप कोई प्रेजेंटेशन यानी PPT बनाते हैं तो अपने ग्राहक को कैसे समझाएंगे साथ ही कौन सा डायग्राम और किस डायग्राम के माध्यम से क्लाइंट को अच्छे से समझ सकेंगे यह सब प्रेजेंटेशन स्किल्स में आता है।
  • डिसीजन मेकिंग: यह सबसे मुख्य स्किल होती है जिसमें आपको सभी ऊपर दी गई स्किल का इस्तेमाल करके एक अच्छा निर्णय लेना होता है जो कि बिजनेस के लिए लाभदायक हो।

बिजनेस रिज्यूम बनाएं?

किसी भी  कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए छात्र के पास एक अच्छी रिज्यूम का होना काफी जरूरी होता है। रिज्यूम में आपके बारे में संक्षिप्त जानकारी और साथ ही पढ़ाई के दौरान कौन-कौन से प्रोजेक्ट पर काम किया है और अभी तक का आपका क्या अनुभव है यह सब दिखाना होता है। ध्यान रखें रिज्यूम के आधार पर ही बड़ी-बड़ी कंपनी में शॉर्टलिस्ट कर और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इन प्रमुख वेबसाइट के माध्यम से रिज्यूम बना सकते हैं: overleaf, novoresume, resume, zety, canva।

बिजनेस एनालिस्ट नौकरी

बिजनेस एनालिस्ट कैसे बने? जानने के बाद अगर नौकरी की बात करे तो एक अच्छे टायर-1 कॉलेज से ग्रेजुएशन करके आन-केंपस नौकरी भी मिल सकती है। वही रिज्यूम और प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑफ-केंपस भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन नौकरी में अप्लाई करने के लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट है: लिंकडइन, naukri, ग्लास डोर, इंटर्नशाला ( इंटर्नशिप के लिए)।

अगर इतना करने के बाद भी कोई जॉब ऑफर नहीं आता तो अपने प्रोजेक्ट्स और रिज्यूम को मजबूत करें। और हो सके किसी रिफरेंस के माध्यम से जॉब में अप्लाई करें।

बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

Glassdoor वेबसाइट के मुताबिक भारत में बिजनेस एनालिस्ट की औसत सैलरी 7.5 लाख प्रतिवर्ष होती है जो कि यह काफी अच्छी सैलरी मानी जाती है।

बिजनेस एनालिस्ट कंपनी जॉब्स

बिजनेस एनालिस्ट किसी कंपनी की मुश्किलों को समझते हैं। और उनका एनालिसिस करके ऐसे बेहतरीन तरीके बताते हैं। जिससे कंपनी मुश्किल से निकलकर लाभ की तरफ जा सके। लगभग हर बड़ी और छोटी कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट होती है। छोटी कंपनी भी अपने बजट के अनुसार बिजनेस एनालिस्ट को बिजनेस एडवाइजर और कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त करती है। जिसमें यह कुछ टॉप कंपनी है:

  • टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस
  • एसेंचर
  • जेनपैक्ट
  • इंफोसिस
  • विप्रो
  • आईबीएम
  • डेलोइट
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *